Mobile पर IRCTC Rail Connect Account कैसे बनाए

Mobile पर IRCTC Rail Connect Account कैसे बनाए
(how to register on IRCTC rail connect app from mobile)

आज के Digital India में Train 🚊 के सफर के लिए Ticket book कराने को कई दिन पहले से लंबी-लंबी Lines में लगने का वक्त जा चुका है। क्योंकि जो काम बिना घर से निकले और बिना Time waste करे हो सकता हैं उसके लिए अपना समय और extra पैसे बर्बाद क्यों करना।

IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) यह एक Indian Railway की शाखा है जो online ticket booking और catering का कारोबार संभालती है। IRCTC portal में ticket book करने के लिए आपको IRCTC registration करना ज़रुरी होता है।आज हम बताने जा रहे हैं  कैसे आप IRCTC पर अपना अकाउंट बना सकते हैं वो भी कुछ आसान Steps में।

Ticket Booking के अलावा भी आप अपनी यात्रा से संबधित अन्य जानकारी भी यहा से जान सकते हैं। पहले से बुक की गयी टिकेट का PNR Status जानना हो या फिर कैटरिंग और टूरिज्म से जुडी सभी जानकारी आपको IRCTC पर मिल जायगी पर उसके लिए आपका पहले से IRCTC account होना जरुरी है।





IRCTC Rail Connect Mobile App से IRCTC Account कैसे बनाए

इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC Rail Connect App अपने फ़ोन में डालनी होगी जिसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करके फ़ोन में install कर सकते हैं।
Play Store Download Link : IRCTC Rail Connect


जब आप इस एप्प को फ़ोन में पहले बार खोलोगे तो इसमें आपको LOGIN का विकल्प दिखेगा, जिसमे आप Username और Password डालकर लॉग इन कर सकते हैं। चूँकि आपका अकाउंट पहले से बना नहीं है तो वो log in आप नहीं कर पाएंगे। इसलिए आपको निचे दिए गए Register user बटन पर क्लिक करना है।



अलग पेज User Registration के नाम से ओपन होगा। जिसमे निचे एक फॉर्म की तरह होगा जहा आपको अपने Account से संबधित Details भरनी है।



पहले आपको अपना Mobile Number और Email ID डालनी है।

फिर अपना username डालना हैं जो English के अक्षरों और अंको के मेल का हो सकता है। 

इसके निचे आपको पासवर्ड डालना है जो आगे चाकर sign in में काम आयगा। पासवर्ड आप कम से कम 8 और ज्यादा से ज्यादा 15 अक्षरों का डाल सकते हैं। जिसमे कम से कम एक इंग्लिश का बड़ा और एक छोटा अक्षर आना चाहिए और उसके साथ में एक अंक भी हो। 
उसके निचे confirm password में वही उपर डाला गया पासवर्ड फिर से डाले।

इसके बाद First, Middle और Last Name का आप्शन आयगा जिसमे आपको अपना पूरा नाम भरना हैं।

उसके बाद आपको अपने Date of Birth में जन्मतिथि भरनी है।

Nationality में अपने देश का नाम यानी भारत और Security Question में ऐसा सवाल चुने जिसका जवाब आपको बाद में भी याद रहे।


Occupation और Marital Status चुने और निचे next पर क्लिक करें।



इस पेज पर आपको अपनी Residential Address यानी जहा पर आप रहते हैं वो पूरा पता डालना हैं।


ये सब डिटेल डालने के बाद आपके स्क्रीन पर एक मेसेज आयगा User Registered Successfully इसका मतलब अब आप IRCTC पर रजिस्टर्ड हो गए हो और आपका अकाउंट बन गया हैं। 
इसके बाद आपको अब login in करना है।


लॉग इन करने के बाद आपके आपके सामने Account Verify पेज होगा जिसमे आपको अकाउंट बनाते समय डाला गया अपना मोबाइल नंबर और email id verify करनी होगी। 



IRCTC द्वारा एक OTP (One Time Password) आपकी ईमेल और फ़ोन नंबर पर भेजा जायगा। वो OTP आपको निचे दोनों जगह डालने है और Verify User पर क्लिक करना हैं।


 इससे आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायगा और अब आप टिकेट बुकिंग और IRCTC की अन्य सुविधाओ का इस्तेमाल कर पाएंगे।
ज़रूर पढ़े.  ऑनलाइन ट्रेन e टिकट कैसे बुक करें ? (How to Book online Train Ticket on Mobile ?)


एक दूसरा और तरीका है जिसमे आप इंडियन रेलवे की official website www.irctc.co.in पर जाकर IRCTC अकाउंट बना सकते हैं। वहा पर भी आपको Sign Up फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको वही सब डिटेल डालनी होगी जो मोबाइल अप्प में अकाउंट बनाते समय डालनी होती हैं। जो आप उपर देख सकते हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको यह IRCTC Registration process in Hindi (IRCTC पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें) का यह article पसंद आया होगा। इस गाइड से आप आसानी से अपना IRCTC अकाउंट create कर सकते हैं और इसे activate कर सकते हैं साथ में अपने IRCTC account password भूल जाने पर फिरसे reset कर सकते हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या, सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में ज़रुर बताए।


Comments

Popular posts from this blog

ऑनलाइन ट्रेन e टिकट कैसे बुक करें ? (How to Book online Train Ticket on Mobile ?)