ऑनलाइन ट्रेन e टिकट कैसे बुक करें ? (How to Book online Train Ticket on Mobile ?)

Book IRCTC eTicket on Mobile : Easy steps to book your ticket anytime, anywhere.
I think Indian railway World का busiest railway transport network है।
Daily लगभग 2 corore से ज्यादा Passingers ट्रेन का इस्तेमाल अपनी मंजिल तक पहुंचने में करते हैं।और 🚆 Trains में rush कभी कम नहीं हो पाता है। यही कारण है कि हर कोई अपनी seat reserve कराना चाहता है।

रेलवे टिकट book करने के लिए बहुत सी Websites और Apps available हैं। जिनके IRCTC Portal पर जाकर टिकट को आसानी से book किया जा सकता है।

Tickets को journey से 120 दिन पहले book किया जा सकता है।

इसके लिए आपका Account IRCTC पर होना चाहिए।



How to book ticket through IRCTC Rail connect mobile app?
( IRCTC Rail Connect app से 🚆 Train टिकट बुक कैसे करें?)





सबसे पहले अपने Mobile में IRCTC Rail Connect app को install करें।

अब User Name और password को डालकर login करें। अगर आपका Account नहीं है तो पहले Register करें।



यह सारी details डालकर registration हो जाएगा.

User Name और password को डालकर login करें। 

अब plan my journey पर click करके अपने boarding station और destination station को select करें और search करें।

अपनी ट्रेन को select करें।

अपनी class select करें।

Passengers की details fill करें।‌

Passengers की details को review करें और capture image का answer देकर proceed to pay करें।

Available options मैं से किसी के भी through payment कर दें।

पेमेंट करने के बाद ticket बुक हो जाएगी और PNR नंबर आपको मिल जाएगा ये PNR नंबर आपके register मोबाइल नंबर पर भी आ जाएगा और आपकी टिकट आपके ईमेल पर भी आ जाएगी जिसे आप प्रिंट कर सकते हो



ध्यान रहे online ticket book  करने पर यात्रा करते समय कोई भी एक passenger अपना valid photo ID proof अपने पास जरुर रखे.

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की कैसे बिना Agent को पैसे दिए या फिर बिना लम्बी line में लगे आप घर बैठे बैठे अपनी e ticket बुक कर सकते हैं।

अगर आपका कोई सवाल हो तो Please Comment sessions में पूछें।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Mobile पर IRCTC Rail Connect Account कैसे बनाए