Mobile पर IRCTC Rail Connect Account कैसे बनाए
Mobile पर IRCTC Rail Connect Account कैसे बनाए ( how to register on IRCTC rail connect app from mobile) आज के Digital India में Train 🚊 के सफर के लिए Ticket book कराने को कई दिन पहले से लंबी-लंबी Lines में लगने का वक्त जा चुका है। क्योंकि जो काम बिना घर से निकले और बिना Time waste करे हो सकता हैं उसके लिए अपना समय और extra पैसे बर्बाद क्यों करना। IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) यह एक Indian Railway की शाखा है जो online ticket booking और catering का कारोबार संभालती है। IRCTC portal में ticket book करने के लिए आपको IRCTC registration करना ज़रुरी होता है।आज हम बताने जा रहे हैं कैसे आप IRCTC पर अपना अकाउंट बना सकते हैं वो भी कुछ आसान Steps में। Ticket Booking के अलावा भी आप अपनी यात्रा से संबधित अन्य जानकारी भी यहा से जान सकते हैं। पहले से बुक की गयी टिकेट का PNR Status जानना हो या फिर कैटरिंग और टूरिज्म से जुडी सभी जानकारी आपको IRCTC पर मिल जायगी पर उसके लिए आपका पहले से IRCTC account होना जरुरी है। IRCTC Rail Connect Mobile App से IRCTC Ac